डॉ दक्षा जोशी को संविधान दिवस पर “ गोपाल किरण समाज सेवा संस्थान, मध्यप्रदेश “ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ग्लोबल कांक्लेव अचीवर एवार्ड से सम्मानित किया गया ।डॉ दक्षा जोशी के द्वारा प्रदत्त शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में एवं हिन्दी के प्रचार- प्रसार में उल्लेखनीय योगदान के लिए इनका चयन किया गया । इस कार्यक्रम में माननीय महोदय श्री श्रीप्रकाश जी, डीएफ़ओ श्री कैलाश चंद्र मीणा मुख्य अतिथि, आर .के. मेहरा सचिव मध्यप्रदेश प्रशासन भोपाल, मुख्य वक्ता डॉ. बी .पी . अशोक आईपीएस लखनऊ, कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार क्षेत्रीय निदेशक अहमदाबाद, प्रकाश नीमराजे अध्यक्ष गोपाल किरण समाज सेवी संस्था- प्रभृति महोदय उपस्थित रहें ।