
Views: 6666
Read Time:52 Second
माननीय पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में –
नए भारत का आपने
नया पटल बनाया है
उन्नति मार्ग देश को
अटल दिखाया है
मुश्किलें आपसे सब हारी
आपके फ़ैंसलों पर गर्व बिहारी
इंसानियत रही सदैव विजयी
आप अमर सदा बाजपेयी
आपकी एक गर्जना ने देश
सकल सिखाया है
उन्नति मार्ग देश को
अटल दिखाया है
कारगिल,परमाणु, अक्षर धाम
जग ने देखा हर परिणाम
आपकी सादगी से देश आबाद
क्रूर सियासत से धरा आज़ाद
आपने जगमें हिंद का
परचम फ़ैलाया है
उन्नति का मार्ग देशको
अटल दिखाया है ।
-डॉ दक्षा जोशी
अहमदाबाद
गुजरात ।