



रोटरी क्लब ऑफ अहमदाबाद स्काईलाइन की प्रेसिडेंट डॉ दर्शना जैन असिस्टेंट गवर्नर तरुण जैन रेखा काबरा सौरभ खंडेलवाल द्वारा भीषण गर्मी में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए चलाया गया अभियान बहुत ही सराहनीय है, इस क्लब के द्वारा जरूरतमंद लोगो को, तपती धूप में नौकरी कर रहे ट्रैफिक पुलिस, मरीज के साथ आए उनके रिश्तेदार तथा दिव्यांग लोगों को ठंडे पानी की स्टील की बोतल 750मि.ली लगभग 350 लोगों में बांटी गई सभी लोगों को इस मौसम में गर्मी से राहत देने का डॉ दर्शना जैन ने जो पहल किया वह बहुत ही सराहनीय कार्य है, संस्कृति मानव सेवा संस्थान के अंध अपंग भाई बहनों को धूप से आते देख, ठंडे पानी की बोतल का वितरण करने जो से लाभ मिला, उससे दिव्यांग लोग बहुत खुश हुए और उन को गर्मी से राहत मिली, रोटरी क्लब ऑफ अहमदाबाद स्काईलाइन बहुत अच्छे मकसद लेकर आगे बढ़ रही है ,और लोगों को फायदे पहुंचा रही है, आने वाले प्रोजेक्ट में दिव्यांगों के लिए मेडिकल कैंप की सुविधा कराने के लिए भी रोटरी क्लब ऑफ अहमदाबाद स्काईलाइन ने आश्वासन दिया है दो व्हीलचेयर और सिलाई मशीन जो जरूरतमंद को रोजगार के लिए अवसर मिल सके